Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi

Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

आजादी हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं
जो मिली हमें काफी मशक्कत के बाद
गुलामी के बेड़ियों से निकलकर
आज आजादी का सही अर्थ हमने जाना
ये किसी भक्ति से कम नहीं ।
– Manju Lata

Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi
Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi

अंग्रेजी हुकूमत के गुलाम रहें हम
उनके अत्याचारो को सहते रहें हम ,
तब एक क्रान्ति का बिगुल बजा,
आजादी का शंखनाद फिर से किया,
आजादी हमारे लिये मायने रखती है,
यह संदेश जन-जन तक पहुंचायें हम।
– Rajmati Pokharna Surana


आजादी की कीमत न तौलना कभी,
बड़ी मुश्किल से पाई हमने ये जिंदगी
सर झुकाते हैं बंदगी में
तो करना ये दुआ
किसी के हाथों में न जाए जिंदगी।
आजादी है हमारे लिए जान और ईमान
आजादी के लिए करते हैं सबकुछ कुर्बान
आजादी ही जिंदगी यही है धर्म
इससे बढ़कर न है कोई कर्म।
आओ हाथ मिलाकर चले हम
आजादी के डगर पर लगा देंगे जी जान ,
कोई साथ दे या छोड़ कर चला जाए
हमारे तन में है जब तक प्राण
झुकने न देंगे शान, रुकने न देंगे गान
आजादी के लिए लूटा देंगे तन मन और अपनी जान।
– Rani Nidhi Pradhan


आज़ादी, एक गलत मानसिकता से
आज़ादी, दिखावे की आधुनिकता से
आज़ादी, संकीर्ण विचारधारा से
आज़ादी, ढकोसलों की परंपरा से
आज़ादी, किसी पर अंधविश्वास से
आज़ादी, थके कदमों के प्रयास से
आज़ादी, बिना गलती अपनी गलती मानने से
आज़ादी, किसी को बेवजह समझाने से
आज़ादी, अपने सपनों को मारने से
आज़ादी, खुद को खुद ही रोकने से
आज़ादी, हर कदम खुद को साबित करने से
आज़ादी, बेवजह ही किसी से डरने से
आज़ादी, अपने आपको भ्रम में रखने से
आज़ादी, स्वतंत्रता के नाम पर स्वच्छंदता से
आज़ादी, मन में पनप रही किसी अभद्रता से
आज़ादी वो है जो हमें खुलकर सांस लेने दे
आज़ादी वो है जो हमें अंत तक प्रयास करने दे आज़ादी वो जो गिरकर फिर चलने का मौका दे
आज़ादी वो जो हमें हमारी उन्मुक्त जिंदगी का तोहफ़ा दे
– Anita Pathak

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *