Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi

Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi

आज़ाद हिंदुस्तान को बचायेंगे,
भ्रष्टाचार के कीड़ों से हम।
ताकि उन शहीदों की,
शहादत को सलाम रख सकें हम।।
रेखा करती हैं नतमस्तक उन शूरवीरों को,
जिन्होंने स्वतंत्र भारत में हमें,
जन्म लेने का सौभाग्य बख़्शा।
उनकी शहादत को व्यर्थ ना जाने देंगे हम,
मिल कर देश की रक्षा करेंगे हम।।
जय हिन्द
– Rekha Sharma


ये जाँबाज हैं भारत के
जो अपनी जान हथेली
पर लिये घूमते हैंऔर
शौर्य और पराक्रम में
किसी से कम नहीं हैं।
– Anita Gupta

Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi
Quotes And Poetry on Patriotism In Hindi

नतमस्तक शूरवीरों को

आजादी हमारे लिये तोहफा है,
वीरों ओर शूरवीरों का।
उन्हे दिखानी अब अपनी वफा है,
देशभक्ति जगानी है,
घर घर फहराना ति रँगे को।
– Veena Garg


नमन है अमर शहीदों को जिन्होंने अपने रक्त की हर बिंदु से स्वराज के स्वप्न को साकार किया
मातृभूमि पर शीश की बलि दी हंसते हंसते,पर शत्रु के आगे झुकना कदापि न स्वीकार किया
नमन मातृशक्ति को जिसने प्राणों से प्यारी संतानों का स्वतंत्रता के यज्ञ में मिल बलिदान दिया
नमन है बारम्बार सभी को जिन्होंने तन मन धन सर्वस्व भारत माता के चरणों पर वार दिया
कैसे ऋण चुका पाएंगे हम इन वीर सपूतों का,आजादी का हमारे लिए अनमोल उपहार दिया।
– Neeti Jain

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *