Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.
Hindi February Quotes
समय का खेल बहुत निराला है कभी हसाता कभी रुलाता है
न जाने यह समय कब अच्छा आएगा मगर यह समय जैसा भी है
जिंदगी जीना सिखाता है यह समय हमें कुछ नया सीखना है
— Ritesh Agrawal
समय को ठुकरा कर जो चला
कुंठित कुंठा को समेट समेट
व्यथित व्यथा के बोझ तले
थक कर चला और टूटा ही रहा
— Sarvesh Kumar Gupta
समय की अपनी चाल है
समय बहुत बलवान है
विजेता बन सकता है वही
जो समय से पहले स्वयं को
बदलने की करता पहल है
समझता समय का खेल है।
— Neeti Jain
समय का चक्र बड़ा बलवान है
कभी हंसाता है कभी रुलाता है
कभी उठाता है कभी गिराता है
जो समय की चाल को समझ गया
वही आगे बढ़ पाता है।
— Anita Gupta
ना अपने पैसे का गुमान कर
ना अपने रुतबे का अभिमान कर
जिंदगी में कब किसका फेर बदल जाए
सब समय समय का खेल है
— Ritu Jain
समय का खेल है, समय की महिमा है।
अपना कर्तव्य करो, जीवन की गरिमा है।
बीता समय न आएगा, पछताओगे जब चला जाएगा।
— Kavita Prabhaa
ये तो समय का खेल है भैया
कभी पानी नाव में, तो कभी नाव पानी पर होती है
बस हमें समय – समय से हर स्थिती से उबरना आना चाहिए
जो इस खेल में जीत गया, वो सिकन्दर कहलाया
जो हार गया, वो धूल के परतों में समा गया।।
— Manju Lata
कच्चे फल से कहां किसी का भला होगा
मीठा फल खाने को सब्र तो करना होगा,
वक्त से आगे निकलने की कोई, तरकीब नहीं,
माखौल का मुद्दा बन जाओगे, जल्दबाजी ठीक नहीं।
— Neeti Jain
जिन्दगी में हर कदम सोच – समझकर उठाना चाहिए
जल्दबाजी ठीक नहीं
सुलझा सोच, सुन्दर परिणाम लाते हैं
जल्दबाजी, विवाद का बवंडर खड़ा कर देते हैं।।
— Manju Lata
जिंदगी में किसी काम मे
जल्दबाजी न करके
सोच समझकर कदम
उठाना चाहिए,तभी
सकारात्मक परिणाम आते हैं
जल्दबाजी नकारात्मकता लाती है।
— Anita Gupta
बरसों बीत गए आपको गए,
जो वादा किया था कभी, पापा वो आज भी कायम है,
चेहरे पे मेरे आपकी मुस्कान के, लोग आज भी कायल हैं।
— Neeti Jain
एक वादा जो किया था सभी
अच्छी तरह निभा रहे हैं
फल की इच्छा किए बिना
अपना कर्म किए जा रहे हैं।
— Anita Gupta
एक वादा जो किया था सभी।
अभी तक निभा रहे हैं।
ना छोड़ेंगे कर्त्तव्य पथ कभी।
कर्म करते ही जा रहें हैं।।
— Poonam Deshwal
एक वादा जो किया था सभी से
अपने कर्तव्य- पथ से विमुख न होंगे कभी भी
जीवन में हर जिम्मेदारी भरपूर निभाएंगे
वादा किया तो वादा भी निभाया।।
— Manju Lata
एक वादा जो किया था सभी से
फिर मिलेंगे कभी किसी मोड़ पर
आज मिलन की वो बेला आई है
साथ संग खुशियां अपार लाई है
गीत खुशियों के सब गायेंगे
जश्न मनाकर सबको गले लगाएंगे!!
— Pushpa Pandey