Hindi December Quotes

Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

Hindi December Quotes, एक अधुरी दास्तां, अपनी ताकत को पहचानो, रात कहानी कहती है,
जिन आंखों से, कभी किसी मोड़ पर‌,

कितनी चाहत थी हम दोनो में,
कितनी सुन्दर प्रेम् कहानी थी हमारी
पर वक़्त की बेरहम आँधी ने
हमारी कहानी को अधूरी दास्तान् बना दिया।
— Anita Gupta


पूरी करती हूँ अधूरी दास्तां,
जो आज है एक स्वप्न मेरा।
विश्वास ,कर्तव्य और दायित्व से,
पथ प्रशस्त होगा मेरा।
— Kavita Prabha


सपने पूरे नहीं हुए अपने, सब कुछ पीछे रह गया
तेरे जाने के साथ ही, सारा जग भी सो गया
लेकिन मैं अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रही
अपने लक्ष्य,अपने सपनों की खातिर और,
मन के विश्वास के साथ पूरी करूंगी अपनी
अधूरी दास्तां,अपनी दास्तां!!
— Pushpa Pandey


एक अधुरी दास्तां पूर्ण किए है कारवां
मंजिल मिली गुल खिल गए,
उड़े गगन विस्तृत सारा जहाँ।
— Kiran Pandey


दास्तां का सच…
वन को रचते पेड़,
पंछियों के झूले पेड़,
आकाश को सिर पर रख,
सृष्टि को देते जीवन पेड़।
— Sarvesh Kumar Gupta


प्रदत्त विषय –एक अधूरी दास्ताॅ॑।
हजारों ख़्वाहिशों का,
बस ये ही है फलसफा।
हर शख्स परेशां सा,
हर किसी की एक अधूरी दास्ताॅ॑।।
— Poonam Poonam


अजब गजब ये जिंदगी,
कांटों को काट कर,
फूलों को खिलाकर,
खुशियों का लाना है।
कहकशाओं से खुशी।।
— Sarvesh Kumar Gupta


बाप अपने कंधे पर बिठा दिखाए सारा जहान
ताकि तू इस दुनिया से लड़ सके
बना ऐसी पहचान बना।
— Ritu Jain


“एक पिता ही तो है जिसे
बेटी को कंधो पे बिठा कर सकून का एहसास होता है..
वर्ना तो दुनिया तो सदियों से बेटी को बौझ ही समझती आई है”
— Keep it simple


जीभ.. कितनी कोमल
बोल दे अक्सर अजब-अजीब
कि टूँट जाएं अच्छे अच्छे घर
तोड़ दे अच्छों अच्छों को
— Sarvesh Kumar Gupta


इधर उधर भटकना छोड़कर,
दूसरों की नकल करना छोड़कर
अपनी ताकत को पहचानो
और सपनों को पूरा करने में लग जाओ
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।।
— Anita Gupta


अर्जुन सा अपनी लक्ष्य को ठानो
स्वयं वजूद स्वयं सपना पहचानो।
असंभव कार्य संभव संग बांधों,
ताकत अपनी तुम खुद पहचानो।
— Kiran Pandey


बचपन का लाड़ – दुलार, संवारे बेटी का बचपन
उनका कोमल मन बने मजबूत, स्नेह की खुराक जब मिले पल – पल
समझदारी से पोषित रिश्ते, फलदार वृक्ष बने।।
— Manju Lata

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *