World Poetry Month: Day Six

Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

World Poetry Month: Day Six

World Poetry Month: Day Six
World Poetry Month: Day Six

Today we bring to you the beautiful poem ‘If’ by Rudyard Kipling. This poem speaks about resilience and courage in the face of life’s challenges.

It reminds us that we should always strive for excellence and become better versions of ourselves.

“If” by Rudyard Kipling is a poem that speaks of finding strength and resilience in the face of adversity. The poem follows the narrator’s journey through life, exploring various themes such as courage, duty, tradition, and perseverance.

By examining these ideas, Kipling encourages readers to be brave regardless of their circumstances.

Through vivid imagery and thoughtful musings on life, Kipling conveys a powerful message that can be applied to any situation.

The poem encourages readers to have faith and stay strong, no matter what life throws their way. In the end, it’s this strength of character that will bring lasting success and happiness in life.

May these inspiring words fill us with energy and determination, helping us push forward during these difficult times.

“If” by Rudyard Kipling ▶️

If you can keep your head when all about you
Are losing theirs and blaming it on you;
If you can trust yourself when all men doubt you,
But make allowance for their doubting too:
If you can wait and not be tired by waiting,
Or, being lied about, don’t deal in lies,
Or, being hated, don’t give way to hating,
And yet don’t look too good, nor talk too wise;
If you can dream—and not make dreams your master;
If you can think—and not make thoughts your aim;
If you can meet with Triumph and Disaster
And treat those two impostors just the same;
If you can bear to hear the truth you’ve spoken
Twisted by knaves to make a trap for fools,
Or watch the things you gave your life to broken,
And stoop and build ’em up with worn-out tools;
If you can make one heap of all your winnings
And risk it on one turn of pitch-and-toss,
And lose, and start again at your beginnings
And never breath a word about your loss:
If you can force your heart and nerve and sinew
To serve your turn long after they are gone,
And so hold on when there is nothing in you
Except the Will which says to them: “Hold on!”

If you can talk with crowds and keep your virtue,
Or walk with kings—nor lose the common touch,
If neither foes nor loving friends can hurt you,
If all men count with you, but none too much;
If you can fill the unforgiving minute
With sixty seconds’ worth of distance run,
Yours is the Earth and everything that’s in it,
And—which is more—you’ll be a Man, my son!

Let us take these words of wisdom to heart and continue to strive for excellence in everything we do. May this poem fill us with courage and hope, leading us to greater heights. Happy World Poetry Month!

Happy writing! 🙂

Best Poetry Of The Day

Acrostic Poem For The Day: 

“A vibrant world we see,
Colors dancing in harmony;
Unearthing beauty’s key.
Reminding us to be,
Every moment treasured joyfully;
Admiring all we see.
Life and love abound,
Uniting us in peaceful sound;
Existence profound.”

An acrostic poem is a poem in which certain letters of each line combine to spell out a word, name, or phrase when read vertically.

This acrostic poem celebrates the interconnectedness of life and love, a reminder to appreciate all that surrounds us.

It captures the beauty of our world and encourages us to delve into its depths, unlocking its hidden mysteries.

Today, let us take time to explore our creativity and find new ways to express ourselves with words. 

You May Like To Check Out

Similar Posts

6 Comments

  1. जुलाहा
    —//—
    कितना पागल होता है ना जुलाहा
    हमारे तन को सजाने
    ख़ुद के तन पर फटी बानियान , टूटे चश्मे से
    बुनता ताना बाना

    दिन भर करता खड्डी पर थकाठक
    ताकी परिवार की गाड़ी चले खटाखट

    धागों के ताने बाने संग बुनता कई ज़रूरतों का ताना बाना
    कभी मुनिया की डोली सजाना
    कभी टूटी छत पर छप्पर है डालना

    बेशक़ीमती कपड़े बुनता
    पर ख़ुद की लाडो के जोड़ेके लिए दिन रात सोचता
    पाई पाई जोड़ता

    दिन भर रंग बिरंगे धागों से खेलने वाला ,
    कैसे बदहाली के हालात में बेरंग ज़िंदगी जीता

    थोड़ा पागल सा लगता जुलाहा
    कभी कबीर बन जीवन के सार को दोहो में ढालता
    कभी हथकरघा से विश्व में भारत का मान बढ़ाता
    ऐसा ही होता है जुलाहा

    बबीता पँवार

    मौलिक और स्वरचित

  2. #rntalks
    #rntalkspietrychallenge
    #RNTnapowrimo

    मिठास _ इश्क _ की

    इश्क की जब चर्चा होए
    मन अनायास उन दिनों की ओर जाए
    जब हम सपनों की दुनिया में जीते थे
    सारा जहाँ हसीन दिखता था

    जब वो पहली बार आए थे मुझे देखने
    ऐसे दिल में समाए कि….बस …
    वो मीठी कसक …बार बार खुद को निहारती
    और उनके अक्स से खुद को तोलती

    उनकी वो मुस्कुराहट..थी कितनी जानलेवा
    दिल में ऐसा समाया कि…उफ्…
    उनका वो बांका चितवन …जैसे था कोई तीर
    एक बार जो दिल में लगा , हुई मैं घायल हिरनी

    उनकी वो पतली मूंछें…चेहरे के बांकपन की
    थी वो तलवारी रेखा
    चेहरे पर वो छोटी लट और बालों का झटकना
    हाय रे … हुई मैं बस उनकी दिवानी

    कद था थोड़ा छोटा पर मनोबल था बड़ा ही ऊँचा
    उनकी वो आवाज जब पूछा था मुझसे मेरा नाम
    कैसे मैं भूलूँ वो पल …..
    वो आवाज नहीं था , था मयखाना

    जब मुझे पहनाई अंगूठी ….उनका वो स्पर्श
    आज भी सिहरता है मेरा तन , …जब याद आता है वो पल
    जब बनी मैं उनकी दुल्हन ….जैसे सारी खुशी समा गई थी मेरे अन्दर
    आज भी हूँ मैं उनकी दिवानी, मिठास है ये इश्क की

    की मैं इश्क उनसे कुछ इस कदर
    कब सुबह से शाम होती , पता ही न चलता
    रात भी करवटें लेते बीतता ,
    उनकी एक झलक को मन तरसता रहता

    आज ब्याह के कितने ही बसंत बीत गए
    मीठी तकरार होती है कभी – कभी
    लेकिन मनाते हैं जब ये
    भूल जाती हूँ सब कुछ इनके इश्क में ।।

  3. #rntalks
    #rntalkspietrychallenge
    #RNTnapowrimo

    मिठास _ इश्क _ की

    इश्क की जब चर्चा होए
    मन अनायास उन दिनों की ओर जाए
    जब हम सपनों की दुनिया में जीते थे
    सारा जहाँ हसीन दिखता था

    जब वो पहली बार आए थे मुझे देखने
    ऐसे दिल में समाए कि….बस …
    वो मीठी कसक …बार बार खुद को निहारती
    और उनके अक्स से खुद को तोलती

    उनकी वो मुस्कुराहट..थी कितनी जानलेवा
    दिल में ऐसा समाया कि…उफ्…
    उनका वो बांका चितवन …जैसे था कोई तीर
    एक बार जो दिल में लगा , हुई मैं घायल हिरनी

    उनकी वो पतली मूंछें…चेहरे के बांकपन की
    थी वो तलवारी रेखा
    चेहरे पर वो छोटी लट और बालों का झटकना
    हाय रे … हुई मैं बस उनकी दिवानी

    कद था थोड़ा छोटा पर मनोबल था बड़ा ही ऊँचा
    उनकी वो आवाज जब पूछा था मुझसे मेरा नाम
    कैसे मैं भूलूँ वो पल …..
    वो आवाज नहीं था , था मयखाना

    जब मुझे पहनाई अंगूठी ….उनका वो स्पर्श
    आज भी सिहरता है मेरा तन , …जब याद आता है वो पल
    जब बनी मैं उनकी दुल्हन ….जैसे सारी खुशी समा गई थी मेरे अन्दर
    आज भी हूँ मैं उनकी दिवानी, मिठास है ये इश्क की

    की मैं इश्क उनसे कुछ इस कदर
    कब सुबह से शाम होती , पता ही न चलता
    रात भी करवटें लेते बीतता ,
    उनकी एक झलक को मन तरसता रहता

    आज ब्याह के कितने ही बसंत बीत गए
    मीठी तकरार होती है कभी – कभी
    लेकिन मनाते हैं जब ये
    भूल जाती हूँ सब कुछ इनके इश्क में ।।

  4. // प्रकृति के रुप //

    प्रकृति का रुप है कितना मनभावन
    कहीं खिलती है धूप, कहीं बरसता है सावन
    सान्निध्य में इसके खिलतें हैं जीवन के अनेक रुप
    होती है कहीं खुशी की छाँव, और कहीं गम की धूप ।

    हिम शिखरों, घाटियों से अठखेलियां करती बहती
    जिस पथ से निकलती प्रकृति, हर रुप में मोहित करती

    गोद में इसके जन्मती है सभ्यता और पनपती है मानवता
    प्रकृति की गोद में ही संत जन ईश्वरीय ज्ञान पाते ।

    पर नादान इंसान हम अज्ञानता अपनी दिखाते
    भूलवश अपनी ही माँ की गोद को उजाडते
    समृद्ध प्रकृति की धरोहर को हम नहीं सभाँलते ।

    आज मचा है धरा पर चहुँ ओर हाहाकार
    तप रही है भूमि,मानव खुद पर ही कर रहा वार ।

    अब भी जो ना ये खुद को बदलेगा
    रोयेगा करनी पर अपनी और पछतायेगा
    दिखा रही प्रकृति हमें भविष्य का दर्पण
    करना होगा मानव को सर्वस्व अर्पण ।।

  5. वक़्त

    जो बीत गया वो वक़्त गया
    पूछो, पूछो इन बीते लम्हों से
    क्या खोया है क्या पाया है l
    हर नया दिन जब आता है, नई उम्मीदें लाता है l
    कुछ पूरी होकर रहती हैं,
    कुछ अधूरी ही रह जाती हैं l
    वक़्त कभी रुलाएगा, कभी हंसा एगा l कैसे जीवन बीतेगा , कोई समझ न पाएगा l
    फिर भी न रुका समय का पहिया
    आगे ही आगे बढ़ता रहा पहिया l
    नए संकल्प, नई आशाएं लेकर
    अपने आत्मबल को ऊँचा रखकर,
    सम भाव से आगे बढ़कर ,
    जीवन को मधुर बनाएंगे l
    वक़्त की हर चोट सहकर भी कभी नहीं घबराएंगे l
    स्वागत करें आने वाले कल का ,
    नये सूरज की सुनहरी किरणों का l
    जिससे हमारा हमारा भविष्य भी दमके l
    फूलों की मखमली सेज सा चमके l

  6. #RNTalk#
    #RNtalkpoetetychallege
    #RNTnapowrimo
    वक़्त

    जो बीत गया सो वक़्त गया,
    पूछो , पूछो इन बीते लम्हों से
    क्या खोया है क्या पाया है l
    हर नया दिन जब आता है, नई उम्मीदें लता है l
    कुछ पूरी होकर रहती हैं,
    कुछ अधूरी हीं रह जाती हैं l
    फिर भी ना रुका समय का पहि या l
    आगे ही बढ़ता रहा ये पहिया l
    वक़्त कभी रुलाएगा, कभी हंसाएगा,
    कभी फूल और कांटे बिछाएगा l
    पर आपने आत्मबल को ऊँचा रखकर, सम भाव से आगे बढ़कर,
    नए संकल्प, नए प्रण लेकर,
    स्वागत करें आनेवाले कल को लेकर
    जीवन को मधुर बनाएंगे,
    वक़्त की हर चोट सह जाएंगे l
    सूरज की सुनहरी किरणों से
    जीवन भी सुनहरा हो जाएगा l
    आशाओं और उम्मीदों से फूलों की सेज बिछाएंगे
    इसी वक़्त की कद्र करके ही जीवन को सफल बनाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *