Quotes In Hindi on Ganesh Chaturthi
हे विघ्न हरता…. अब के बरस झोली सबकी….. खुशियोँ से भर दो, विघ्न सबके हर दो, खुशियाँ ही बांटे सब यही सब को वर दो, आशीर्वाद देकर अपना निहाल सबको कर दो | जय गणपति… — Mamta Grover
श्री गणपति विघ्नहर्ता! शुभकर्ता! सुखकर्ता! सुनो विनय हमारी! ज्वलंत कर दो हृदय में नव आशा और नव शांति की अक्षुण्ण ज्योति प्यारी! — Kavita Singh
विघ्न विनाशक विनायक विधान , हाथ जोड़ नित करुँ मैं तेरा ध्यान, ॠद्धि सिद्धि के कारक हो तुम, ख़ुशी देने वाले तुम गजानन। । — Rajmati Pokharna Surana
मंगल मूर्ति आप प्रथम हैं…….आपकी भक्ति में है शक्ति…….रूप आपका अनंत ……कहलाएँ आप एकदंत …….आपके दर्शन करना मोदक के समान मधुर क्षण…….गणपति बप्पा मोरिया — Seema Bhargave
मोदक प्रिय मुदित मंगलदाता विघ्न हरण रिद्धि सिद्धि प्रदाता सुखद हो या कष्ट की स्थिति में मन गणपति की छवि देती नित शिक्षण कष्टों को बिसार, सदा याद रखो,मन को मुदित करते,मोदक के समान मधुर क्षण । — Neeti Jain
मोदक के समान मधुर क्षण, जब संतुष्ट हो जाए अंतर्मन, विघ्नहर्ता की कृपा की निर्मल बौछारों से, खुशी से झूम उठे इस सृष्टि का कण – कण — Mamta Grover
मोदक के समान मधुर क्षण, बप्पा तुम ले आते हो। रिद्धि- सिद्धि धन-धान्य के भंडार, हर ओर उड़ेलते जाते हो। हम अज्ञानी ज्ञान हमें दो, जीवन में सुख-शांति कर दो। सत्य के पथ पर सदा चलें हम, हे गणपति! आशीष हमें दो। — Kavita Prabha
जब होता है घर में गणपति बप्पा का आगमन तो जीवन में घुल जाते हैं, मोदक के समान मधुर क्षण बप्पा की भक्ति में लीन करके देखो तन और मन जीवन हो जायेगा सहज, सरल और मनभावन।। — Nutan Yogesh Saxena
मोदक के समान मधुर क्षण मीठे मीठे हो जीवन के पल, गणपति बप्पा करें सफ़ल, मोदक के समान मथुर क्षण जीवन चले सभी का सरल। । — Rajmati Pokharna Surana
मोदक के समान मधुर क्षण, हिस्से में सबको देना। हे गौरीसुत,विघ्न विनाशक, सबके विघ्नों को हर लेना। — Ruchi Asija
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ मोदक के समान मधुर जीवन कर तन मन को महकाकर अपने आशीष हमें दे जा। —Anita Gupta
गणपति — सभी देवताओं में अग्रणी पूजे जाते हैं सर्वप्रथम रिद्धि सिद्धि हैं जिनकी भुजा सदैव लाते जीवन में समृद्धि और खुशियाँ जिनके आगमन से ही जीवन में आते मोदक के समान मधुर क्षण तभी तो जीवन लागे कुशल और सफल क्योंकि अपने आशीश से सबका जीवन बनाते सफल ।। —Manju Lata
मंझिरा बाजे छन–छन, ढोल ताशे की त्रिलोक में है धुन !! पवित्र वातावरण में पधारे गणेशजी आंगन… भक्ति की लाग में है उज्वल रोम– रोम,कण–कण !! एक दंत, लंबोदरा,कष्ट कापे हरते हर विघ्न… शीश नमाऊं, मग्न नाचूं, मोदक के समान मधुर हर क्षण !! — Shwetha Jain
हे भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन, कभी मिल सका है किसी को यहाँ धरा पर …., काल्पनिक कहानी या है ये एक मन का भ्रम, सरलता से बीत जाये जीवन ना हो कोई अड़चन ।। —Rajmati Pokharna Surana
मानव जीवन अनमोल है….सो है वो सृष्टि का दाता…..उसकी कृपा दृष्टि से ही……हर दुख है कट जाता…….उसका आँचल कभी न छोड़ो है वो है राह दिखाता…….वो न होते तो कैसे भगवान गणेश की सूँड़ जितना लंबा जीवन सुख से बीत पाता — Seema Bhargave
भगवान गणेश की सूंड जितना लम्बा जीवन मिल जाये तो जीवन सरल औऱ सहज़ हो जाये हर मुश्किल आसान हो जाये। — Anita Gupta
भगवान गणेश के सूंड जितना लम्बा जीवन , है मुश्किलों और जद्दोजहद से भरा हुआ लेकिन अगर बरस रही हो कृपा गणेशा की किसी पर बिताना चाहिए अपनी जिन्दगी नेक कार्य करते हुए फिर देखना……. ये लम्बा जीवन भी छोटा सा ही जान पड़ेगा ।। — Manju Lata
भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन,सबको देना सुखकर्ता। कोई धरा पर दुखी रहे ना, सबके दुख हरना दुख हर्ता। — Ruchi Asija
भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन मिल भी जाए तो क्या किसी के आंसू ना पोंछ पाये तो क्या किसी के काम ना आ पाये तो क्या ऐसे जीवन का फायदा भी क्या निस्वार्थ और निष्काम प्रेम से समाहित हो जीवन दूसरों के काम आये वो है जीवन।। — Nutan Yogesh Saxena
जीवन देना तो प्रभु ऐसा देना, भगवान गणेश जी की सूंड जितना लंबा जीवन, साथ ही उनकी थोड़ी शक्ति देना, लोगों के जीवन के कुछ कष्ट हर लूँ, थोड़े ही सही उनके कुछ आँसू पौंछ लूँ। मेरे अंतर्मन में मानवता भर देना, हो सके तो प्रभु ऐसा जीवन देना। — Kavita Prabha
निशब्द हूँ सिद्धिविनायक…..आपकी कृपा अपरम्पार है……पूजा की थाली है हाथ में ………और आँखो मे अनुराग है…..मंगलमूर्ति नाम तिहारो …..विघ्नविनाशक सब आपका आशीर्वाद है| — Seema Bhargave
हे गणेश…हे सिद्धिविनायक …हे लम्बोदर करूँ मैं आरती नित नित तुम्हारी पान फूल , मोदक , लड्डू का भोग लगा करूँ मैं नित नित प्रार्थना तुम से तुम्हारे गज रूप की दिवानी मैं शुभदा समृद्धि की चाह करूँ मैं हे प्रथम पूज्य ! शक्ति दो तुम मुझमें इतनी शान्तिदूत बन मैं , पुरे संसार में अमन का संदेश फैला सकूँ मैं तुम्हारा आगमन ही देश में समृद्धि लाए देश को विश्व गुरू के पदवी से सुशोभित कर सके।। — Manju Lata
गणपति बप्पा मोरया पर सर्वदा विश्वास करें, केवल वही आपके दुखों का नाश करें, सौंप कर सब कुछ उस विघ्नहर्ताको, बस उनका सिमरन हर श्वास करें!! — Mamta Grover
भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन जो देना दाता मन में प्यार और विश्वास के ज्योत जलाना । हर तरफ फैला घृणा द्वेष धूर्तबाजी का बाजार गर्म है । देना मुझे इतनी शक्ति उन्हें सही राह दिखा सकूं । और प्यार और विश्वास की ज्योत हर दिल में जला सकूं। — Mridula Singh
चलो चलें खुशियाँ मनाएं गणपति जी को घर पर लाएं मंगल गान गाएं औऱ ये विनती करें की वह आपके सभी दुखोंका नाश करें। — Anita Gupta
आपके सभी दुखों का नाश करें गौरी नंदन हैं,ये गणनायक मेरे मन मंदिर में वास करें। ये सुखकर्ता,ये दुखहर्ता, आपके सभी दुखों का नाश करें। ये एकदंत,ये दयावंत करें दया,विघ्न विनाश करें। — Ruchi Asija
आपके सभी दुखों का नाश करें मूषक सवार लड्डुओं के सेवनहार मंगल कर्ता विघ्न हर्ता करें भवसागर से बेड़ा पार जय जय जय श्री गणेश। — Harminder kaur
सुख दुख के बीच, फैसला न हुआ कोई। — Sarvesh Kumar Gupta
हे महाकाय! हे भालचंद्र! भक्ति के अनमोल मधुर क्षण, जन-जन में भर दो। हम अज्ञानी ज्ञान हमें दो, सुख-शांति कर दो। सत्य के पथ पर सदा चलें, ये आशीष माथे धर दो। हे गुणीन! हे एकाक्षर! मेरी कलम पर, हस्त अपना धर दो! हे कवीश! काव्य से मेरी अंजलि भर दो! — Kavita Prabha
चलो आरती करें विध्नहर्ता गणेश की, जो आपके सभी दुखों का नाश करें लड्ड , मोदक का भोग लगाएं पान और फूल चढाएं गणेश की कृपा अगर बरसे तो जीवन सफल हो जाए समृद्धि और खुशहाली बरसे।। — Manju Lata
जब हो मन सच्चा तब हर काम अच्छा। — Sarvesh Kumar Gupta
आपका सुरक्षित मार्गदर्शन चित्त का हो सुखद मनन, सत्यं शिवं हो सदा दर्शनं, राह दिखाकर करे चिन्तन, आपका सुरक्षित मार्गदर्शन।। — Rajmati Pokharna Surana
सुरक्षित मार्गदर्शन पथिक की जीवन यात्रा को सुखद बनाने के साथ – साथ उसके मनोबल को भी प्रगाढ़ता व असीमता प्रदान करता है। — Mamta Grover
पास खोने को रहे न कुछ जब, मिल जाते पल तभी सुकून भरे। — Sarvesh Kumar Gupta
गणपति विसर्जन के मेले में धूम मची है भारी। श्रद्धा दीप जला नाचें सब,बालक,बूढ़े,नर-नारी।गणपति बप्पा मोरया की,हो रही जय-जयकार। अगले बरस तू जल्दी आ की,गूंज रही आवाज़। —Ruchi Asija
बिगङे सारे कार्य बनाता दीन दुखियों का बनता सहारा। ऋद्धि सिद्धि मंगल कर्ता, सबके भाग्य विधाता करता आपका सुरक्षित मार्गदर्शन। — Mridula Singh
आपका सुरक्षित मार्गदर्शन, एक शिक्षक ही हैं कर सकते। अंतस के अज्ञान तिमिर में, ज्ञान की ज्योति जला सकते। — Ruchi Asija
गणपति विसर्जन के मेले में उमड़ा अपार जन समूह लेकर श्रद्धा और विश्वास आशा औऱ उल्लास का भी रंग दिखा विसर्जन के मेले में। — Anita Gupta
कोरा कागज सा मन मेरा कर दे ज्ञान के दीप प्रज्वलित मन में भरे जो घृणा द्वेष कर दे उन्हें तिरोहित प्रेम और विश्वास की जला ज्योत कर दे राहें उज्जवल और करे आपका सुरक्षित मार्गदर्शन एकदन्त गजानन। — Mridula Singh
परमात्मा की छत्र – छाया तले, ए गुरदेव…आपका सुरक्षित मार्गदर्शन मिले, नेकी पर चलूँ , हर विघ्न कटे, ऐसी जिंदगी हर रोज़ मिले — Mamta Grover
गणपति विसर्जन मेले में, खो गयी मैं तो रेले में, आँखों से अश्क बह निकले, अब ना पड़े किसी झमेले में।। — Rajmati Pokharna Surana
गणपति विसर्जन मेले में मुझे हुई अनुभूति……कि बप्पा बरसा रहें हैं हम पर अपना प्रेम अपार…….यही दुआ है मंगलमूर्ति मेरे घर आएँ हर साल — Seema Bhargave
विघ्नहर्ता, सुखकर्ता, रिद्धि- सिद्धि प्रदान कर्ता। गणेश जी का मोहक रूप, उज्ज्वल ज्ञान स्वरूप।। — Kavita Prabha
गणेशजी का रूप सदैव मन को लुभाए , चित्त हर्षाए कहलाते हो तुम रिद्धी – सिद्धी के दाता , शुभ – लाभ के पिता वेदों के ज्ञाता , विध्नहर्ता, मंगलकारी तभी तो हो तुम सिद्धिविनायक, वक्रतुण्ड, लम्बोदर, महाकाय।।
— Manju Lata
सुख समृद्धि के दाता दुखियों के भाग्य विधाता रिद्धि सिद्धि के संग सबके विघ्नों को हरते गणपति गजानन लंबोदर वक्रतुंड हर रूप में आप बहुत मनमोहक लगते। — Neelu Singh
श्री गणेश पूजनीय एवं विघ्नहर्ता हैं। श्री गणेश निर्विकल्प,निराकार हैं। वो सर्वव्यापी चेतना के प्रतीक हैं। गणेशजी सृष्टि में ऊर्जा का माध्यम हैं। उनका सिर हाथी का है जो ज्ञान के साथ, कर्म और प्रखर बुध्दि का प्रतीक है। श्री गणेश के कई नाम प्रचलित हैं, एक दंत, वक्रतुंड,विकटा, लम्बोदर आदि। हम सब श्री गणेशजी की दिव्य सत्ता का ध्यान करते हुए उनको नमन करें।। गणपति बप्पा मोरया।। — Anita Gupta
बप्पा का जिस घर में वास, खुशियां होती उस आवास। रिद्धि सिद्धि का होता डेरा, ध्यान- ज्ञान से सजे सवेरा। — Kavita Prabha
घर में सुख समृद्धि आ जाती सबकी मनोकामना पूर्ण होतीं बप्पा का वास जब घर मे होता हर ओर खुशियाली छा जाती।— Anita Gupta
आस्था की पराकाष्ठा और मन में दृढ़ विश्वास हो ,सुंदर हो घर अपना अंतर्मन में भक्ति की आस हो ,सुरभित हो घर का हर कोना ,घर में बप्पा का वास हो ।।–Pushpa Pandey
बप्पा का घर में वास बनाए जीवन को सुवासित और खास रिद्धि – सिद्धि उनके संग ही आए शुभ – लाभ से जीवन को धन्य – धन्य कर जाए ।। — Manju Lata
गणपति की ज्योति से, अंधकार घने मिट जाते हैं, विघ्न हटे, हर भय कटे, सुख सारे घर में आते हैं। — Kavita Prabha
गणपति की ज्योति से आलोकित होता संसार विघ्न बाधा दूर हटे मिट जाता अंधकार।। — Anita Gupta
गणपति की ज्योति से,चहूँ ओर उजाला हो जाए। निर्मूल मिटे अज्ञान तिमिर,वृष्टि ख़ुशियों की हो जाए। — Ruchi Asija
सुख – दुख तो हैं जीवन के साथी कभी हंसना तो कभी रोना चलते रहते संग – संग बिना किसी रोक – टोक के लेकिन सभी दुखों का नाश कर जो आगे बढ़ता कहलाता वो साधु या सन्यासी।। — Manju Lata
चारों ओर अंधकार छा रहा है कुछ उलझन में मन घबरा रहा है गणपति बप्पा मुझे इस दुविधा से निकालो मेरे सभी दुखों का नाश करो।। — Anita Gupta
खुद का ख़ुद के पास होना.. ..बड़ा मुश्किल काम है, खुद ही में छिपी है खुशी! — Sarvesh Kumar Gupta
सभी दुखों का नाश कर, हृदय में विश्वास भर। हर निशा की होगी सुबह, तू अँधेरों से ना डर।। — Kavita Prabha
गणपति के ज्योति से , अंधकार छट जाता है जीवन सहज , सरल और शुभदा से पूर्ण हो जाता है ।
— Manju Lata
अंतर प्रकाशमान हो जाता है,इस अनुपम उद्योत से लक्ष्य स्पष्ट लक्षित होता है, प्रथम पूज्य गणपति की ज्योति से — Neeti Jain
गणपति के मुख का तेज़, भूमंडल को करे प्रकाशित। जन जन का हृदय हुआ, गणपति के आगमन से आह्लादित। — Kavita Prabha
गणपति के मुख का तेज , शुभदा लाए संसार में ब्रह्माण्ड का कण – कण चमके , आपके रश्मियों के तेज से। — Manju Lata
गणपति की ज्योति से, अंधकार घने मिट जाते हैं, विघ्न हटे, हर भय कटे, सुख सारे घर में आते हैं।— Kavita Prabha
गणपति की ज्योति से आलोकित होता संसार विघ्न बाधा दूर हटे मिट जाता अंधकार।। — Anita Gupta
गणपति की ज्योति से,चहूँ ओर उजाला हो जाए। निर्मूल मिटे अज्ञान तिमिर, वृष्टि ख़ुशियों की हो जाए। –Ruchi Asija
गणपति के ज्योति से, अंधकार छट जाता है जीवन सहज, सरल और शुभदा से पूर्ण हो जाता है। — Manju Lata
अंतर प्रकाशमान हो जाता है,इस अनुपम उद्योत से लक्ष्य स्पष्ट लक्षित होता है, प्रथम पूज्य गणपति की ज्योति से| — Neeti Jain
प्रथम पूजनीय गणेशा तेरी कृपा है अपरम्पार तेरी ज्योति से ज्योतिर्मय है भक्तों के अन्तर्मन का संसार। — Neelu Singh
हे बुद्धि के देवता, हे गणपति, गजानन विराजो मेरे घर, सुरभित हो मेरा आंगन सर्वत्र हो खुशियां,आनंदित हो मेरा मन नमन वंदन चरणों में तेरे, हे पार्वती के नंदन गजमुख आनन, हे गजमुख आनन!! — Pushpa Pandey
हे बुद्धि के देवता ! करती हूँ वन्दन अभिनन्दन तुम्हारा तुम्हारे आने से खिलता है आंगन हमारा आशीर्वाद तुम्हारा खिलाए मन चितवन हमेशा तृप्त हो हम बढ़ते जाते आगे – आगे, आशीर्वाद से तृप्त रहते हमेशा।। — Manju Lata
हे बुद्धि के देवता, दो हमको आशीर्वाद। कभी करें न पाप हम, सद्बुद्धि से करें विकास।। — Kavita Prabha
सच और वक़्त के साथ समझ ही बुद्धिदेव हैं।— Sarvesh Kumar Gupta
गणपति बप्पा घर में विराजमान थे घर, आंगन खुशियों से भरा था हर ओर हलचल थी, मोदक की महक थी सुगंधित वातावरण था, घंटे की ध्वनि थीगणपति विसर्जन पर एक ही आवाज़ थीगणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ।।— Anita Gupta
गणपति का विसर्जन करना, माँगकर यह आशीष। सत्य और धर्म के पथ पर चलें, बनें सदा निर्भीक। — Kavita Prabha
गणपति का विसर्जन , करना धूम – धाम से मांगना आशीष , बना रहे आशीर्वाद हमेशा सब पर आएं जल्दी – जल्दी इस धरा पर , सत्य के राह पर चलना , सिखाएं सबको गणपति बप्पा मौर्या …रहो सृष्टी के कण – कण में हमेशा ।।— Manju Lata
आपके सभी दुखों का नाश करें। ज्ञान का प्रकाश करें। विघ्नहर्ता गणपति बप्पा, जीवन में नव विश्वास भरें। रिद्धि सिद्धि धन-धान्य से, घर-घर संसार भरें। — Kavita Prabhaa
रिद्धि सिद्धि के दाता हैं, मंगल मूर्ति आप कहाएं सुखकर्ता दुखहार्ता, विघ्न विनाशक कष्टों को है दूर भगाएं, सुख सम्पति तब घर में आए हर शुभ कार्य आरम्भ में, पहले लेते आपका नाम तभी होते हैँ सम्पूर्ण, सबके बिगड़े सारे काम सब सुखी रहें, सम्पन्न रहें, गणपति जी आपके सभी दुखों का नाश करें llllll — Amarjeet Kaur Matharou
आपके सभी दुखों का नाश करें,हे शिवनंदन हे दुखहर्ता। सुखों की छाँव में सबको रखना,हे विघ्नविनाशक सुखकर्ता। सिंदूर लाल चढ़ाऊँ निशिदिन,तुम प्रथम पूजनीय गणपति हो। मूषक वाहन चढ़ घर में पधारो,हे अष्टविनायक शुभकर्ता। — Ruchi Asija
गणेश जी की सूँड जितना लंबा जीवन हो, जिसका हर क्षण परोपकार को समर्पित हो। नहीं अभिमान करूँ जो पाऊँ करुणानिधि से, बाँट सकूँ उनको खुशियाँ जिन पर छाया दर्द की हो। — Kavita Prabhaa
गणेश जी की सूंड जितना जीवन मिले तो मैं उसको परोपकार में लगाऊं अपने दिन का एक हिस्सा श्रमदान में लगाऊं बुजुर्गों के पास बैठकर उनके अनुभव सुनूं नेत्रहीनों को सड़क पार करने में मदद करूं कुछ इस तरह से जीवन को खूबसूरत बनाऊं। — Anita Gupta
खुशिओं से भरा हो घर आंगन और उपवन l रिद्धि सिद्धि का होता रहे घर में आगमन सबका भला कर सकें, पावन हो तन मन औरों का कष्ट मिटाकर, उपकार करें, करें उनका चित्त प्रसन्न l जीवन सार्थक हो सकता है और तब आस करें कि गणेश जी की सूंड जितना हो लम्बा जीवन। –— Amarjeet Kaur Matharou
जन्म से मृत्यु तक जी सकता जीवन लंबा हो या छोटा जन्म के बाद यह पीछे जाता रहता। — Sarvesh Kumar Gupta
मूषक सवारी, लै भारी, अतरंगी रूप, मुखमंडल अनूप ! लड्डू ,पेड़ा,मोदक, मुकुट मनमोहक ! गुलाल, ढोल– ताशा, नाम रेशा – रेशा… विग्नहर्ता, तुम कल्याणकर्ता, विधिविधान, तुम से कष्ठनीदान ! चहु ओर.. गूंजे ज़ोर–शोर जय गणेशजय सर्वेश।। मेरा सब तेरा, बस तू मेरा! — Shwetha Jain
दुखों का आवरण अंतर में खजाना सुख, आनंद का समय की धारा में खोना कहीं नही। — Sarvesh Kumar Gupta
मूषक है सवारी जिनकी,वो गजानन प्यारो लागे है गणेश चतुर्थी का उत्सव,मोहे तो सुनहरो लागे है , शुभता के देव गणपति,विराजे हमारे अन्तस में, हर पल दर्शन मन में उनका,मोहे प्यारो लागे है — Arunima Bahadur
मूषक है सवारी जिनकी , कहलाते हैं वो गणेशा लम्बोदर , गजानन्द , सिद्धिविनायक , नामों से होती है पूजा देवों में हैं प्रथम पूज्य , रिद्धि – सिद्धि के दाता जो इनकी पूजन करता , सदैव वो सुख पाता।। — Manjun Lata
समता,समादर भाव विभूषित,लघुता को देवें मान, स्थूलकाय हैं ,मति गति में न कोई इनके समान प्रथम पूज्य गणाध्यक्ष को पूजे सृष्टि सारी बड़े प्रेम से मूषक वाहन पर करते हैं सवारी। — Neeti Jain
मूषक सवारी है जिसकी जिनको हम कहते गजानन शुभ कार्यों में हैंप्रथम पूज्य गजानंद सिद्धीविनायक रिद्धि-सिद्धि के दाता जो इनकी पूजा करता मनचाहा फल पाता।। — Anita Gupta
मूषक है सवारी जिनकी, वो गजानन प्यारो लागे है गणेश चतुर्थी का उत्सव, मोहे तो सुनहरो लागे है , शुभता के देव गणपति, विराजे हमारे अन्तस में, हर पल दर्शन मन में उनका, मोहे प्यारो लागे है —Arunima Bahadur
मूषक सवारी, लै भारी, अतरंगी रूप, मुखमंडल अनूप ! लड्डू ,पेड़ा,मोदक, मुकुट मनमोहक ! गुलाल, ढोल– ताशा, नाम रेशा – रेशा… विग्नहर्ता,तुम कल्याणकर्ता, विधिविधान, तुम से कष्ठनीदान ! चहु ओर.. गूंजे ज़ोर–शोर जय गणेश जय सर्वेश ।। मेरा सब तेरा, बस तू मेरा — Shwetha Jain
मूषक की सवारी है जिसकी मुस्कुराहट भी निराली है जिसकी मतवाली सी आंखों वाले गजानंद है यहां पधारे सिद्धिविनायक है जिनका नाम मंगल करते हैं वो सबके काम प्रथम पूजा होती है जिनकी मूषक की सवारी है उनकी। गनपती बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया॥ — Vriti Dhugga
पार्वती है महतारी उसकी मूषक की सवारी जिसकीविघ्न सभी भक्तों के हरता वो सुख करता वो दुःख हरता — Poonam Deshwal
मूषक सवारी है जिसकी. उत्पात जो करते है जग में, उन्हें सही मार्ग पर लाने के लिए छोटों का महत्व बताने के लिए प्रेरणा से जिनकी, जगत उद्धार हो रहा है वो गणेश हैं, गणेश हैं, गणेश हैं मूषक सवारी है जिसकी वो हरते सब का क्लेश हैं — Amarjeet Kaur Matharou
गणपति का रूप एक गजानन का कहलाते तुम सिद्धिविनायक, लम्बोदर, वक्रतुण्ड महाकाय रिद्धि सिद्धि के दाता बनाते तुम बिगड़े काम खुशियों की लाते सौगात। — Manju Lata
दिन होते ही जैसे लगती हैं सुहानी धूप प्रकृति का अंग अंग खिल उठता वैसे ही जब हम देखें, गणपति का रूप दुख, दर्द, अभाव और कष्ट मिट जाते सब और चले जाते किसी गहरे कूप भाल को देख नेतृत्व की क्षमता, सूक्ष्म आँखें कहें सूक्ष्मता से करो विचार लम्बे कान दे ये ही सन्देश, काम करो मय सदा विवेक सूंड से मिले यह भाव, सक्रिय रहो,ना आवे ठहराव उदर बड़ा हैं, पाचन शक्ति के साथ साथ बातों को भी रखो पचा कर अपने पास इनके रूप से मिले हमें जब इतना ज्ञान ग्रहण करें इन आदर्शो को, अब ना रहें इनसे अनजान — Amarjeet Kaur Matharou
मोदक के समान मधुर क्षण, हिस्से में सबको देना।हे गौरीसुत,विघ्न विनाशक,सबके विघ्नों को हर लेना। — Ruchi Asija
जो गणेश को पूजता है वो मोदक के समान मधुर क्षण पाता हैं खुशियों के झूले में झूलता है खुद को बलवान और भग्यवान पाता है।। — Manju Lata
गणपति की आराधना से जीवन में सुखसमृद्धि आती है मन ऊर्जा वान हो जाता है मोदक के समान मधुर क्षण से जीवन खुशियों से भर जाता है।। — Anita Gupta
कर्म भी प्रधानता बप्पा सिखाये मन में उत्साह और जीवन में खुशियां लाये । संघर्षों से लड़कर मिले जब जीत मोदक के समान मधुर क्षण आये। — Mridula Singh
हे !विघ्न-विनाशक,मंगलकारक हस्ती मुख धर, हर रोग शोक का तिमिर,ज्ञान का प्रकाश कर, भर हिय हर्ष से पूर्णतया, सभी दुखों का नाश कर।— Neeti Jain
सभी दुखों का नाश कर हे गणपति गौरी नंदन। देवों के तुम कहाते,शत शत करूँ तुझे वंदन। आह्वान करते जो तेरा,करने से पहले कोई काम। निर्विघ्न पूर्ण होते सब कारज,तेरी कृपा से कृपानिधान। — Ruchi Asija
चिंता हो या चिता चिंता दुखी करेगी चिता जलती रहेगी काया तो न जलती मन ही सदा जलता विदा कर दो इनको सभी दुख दूर होंगे।। — Sarvesh Kumar Gupta
गणेशजी का रुप, मनभावन लगे लूँ बलैयाँ तेरी एक दन्त , दयावन्त, चार भुजाधारी मूशक की सवारी कर, सत्यता का प्रकाश फैलाते निर्बल को धन देते, बाँझन को पुत्र रिद्धि – सिद्धि का दान कर, प्रथम पूज्य कहलाते। — Manju Lata
मेहनत रंग लाती है ..सबकी, एक बार मेहनत कर के तो देख! है यही रूप गणेशा का..समय का। — Sarvesh Kumar Gupta
गणेश जी का रूप सुहाना लगे मन को अत्यंत शुभकारी लगे विघ्न बाधाओं को दूर करें और जीवन में सुख समृद्धि ले आये।। — Anita Gupta
गणेश जी का रूप बड़ा ही मनमोहक है हाथों में शोभित इनके,मोदक हैं! विघ्नहर्ता, गजानन और विनायक हैं कहलाते भोला चेहरा,रूप निराला हम सभी को हैं भाते ! प्रथम पूजा होती है इनकी, देवों के हैं देवा भक्ति में इनकी डूबकर हम सदा ही कहते गणपति बप्पा मोरया, गणपति बप्पा मोरया!! — Pushpa Pandey
हे बुद्धि विनायक, गजानन हमारे दुखों का नाश कर हमारा कल्याण करो और हमारे जीवन की उलझनों को दूर कर खुशियां भर दो। — Anita Gupta
ओझल होता हुआ पल.. जीने की उथल पुथल में, जिंदा दिखे बीते कल में।दुखों का नाश करने में।। — Sarvesh Kumar Gupta
आराधना करने से गणेशजी की जीवन में मोदक के समान मधुर क्षण आते रहते हैं जो हमें प्रफुल्लित करते हैं और हमारा उत्साह बढ़ाते हैं जीवन को खुशियों से भर देते हैं। — Anita Gupta
मोदक के समान मधुर क्षण, हिस्से में सबको देना। गौरीसुत,हे विघ्नविनाशक,विघ्न सबके हर लेना। सर्वप्रथम जो सुमिरे तुमको,उसके कार्य पूर्ण कर देना। — Ruchi Asija
ऐ जिंदगी तू ,लम्हा-लम्हा धीरे से.. दिन रात सी, फिसलती जाती है! मोदक से मधुर मिठास भरे क्षण, हर मोड़ पर अपनी राह बदलते हैं!! — Sarvesh Kumar Gupta
विघ्नहर्ता गणेश, गणपति, विनायक और हो तुम गजानन समृद्धियों के भंडार हो, तुम्हारा है अभिनन्दन! करें हम सब आराधना तेरी, प्रथम पूजनीय तू तेरा वंदन कृपा कर वरदान दो प्रभु, तेरे सूंड जितना हो लंबा जीवन ! — Pushpa Pandey
गणपति जी को बारम्बार नमन, आराधन से धन्य होता जीवन। अनन्त गुणधारी, मंगलकारी, सूप सम वृहद शोभित कर्ण, पाएं बलशाली, क्षमताशील लम्बा जीवन, ज्यों शोभायमान सूंड़ है भगवन के सुंदर वदन, करो कृपा,दो आशीष, से प्रभु! करें जीवन तव चरणों अर्पण — Neeti Jain
हे गणेश तुम्हें अर्पित मेरा तन मन, बस भक्ति भाव करूँ तुझे अर्पण। इतना करम करना हे स्वामी, दुख दर्द हर लेना सबके और हो सबका, भगवान गणेश की सूँड़ जितना लंबा जीवन। — Ruchi Asija
भगवान गणेश जी की सूंड जितना लंबा जीवन लंबा जीवन तभी रहेगा, जब सक्रियता बनी रहे सीधे सीधे चलते चलते,पथ पर अक्सर भटक रहे लंबी भी है, लचीली भी है ,सूंड बड़ी निराली है जीवन की हर परिस्थिति में ढलने की प्रेरणा भी दे डाली है वक्त सदा एक सा न रहता ,कभी सीधा ओर कभी वक्र हो वो ही जिएगा भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन जो करेगा क्रियाशीलता का, लचीलेपन का अदभुत संयोग वरण। — Amarjeet Kaur Matharou
गणपति के मुख का तेज, चाँद _सूरज सा दमके हैं रिद्धि – सिद्धी के दाता , कहलाते एकदंत गजानन लंबोदरा सुख – समृद्धि वो लाते, अपने भक्तों को मनवांछित फल देते ऐसे हैं हमारे गणपति महाराज, प्रथम पूज्य वो कहलाते। — Manju Lata
निर्माता जग का सेज, करे न कोई इसकी समता मां पार्वती का बालक ऐसा धारण करें ये गज का वेष सुंदर है, सर्वोतम है मेरे प्रिय गजानन का तेज।।— Rani Nidhi pradhan
गणपति तेरा रूप निराला,मुखड़ा तेरा भोला भाला बाधा -विघ्नों को दूर कर,झोली तूने भर डाला। बप्पा तू कहलाए,सुख -समृद्धि के हो दाता, तेरे मुख का तेज़ गणपति,हम सबको है भाता।। — Pushpa Pandey
गणपति के मुख का तेज है निराला अंधकार है दूर हो जाता,कितना घोर हो ,कितना काला इसी आलौकिक रूप को देखकर जन जन के कष्ट हैं दूर हो जाते सुख समृद्धि जन मानस में ऐसे बरसे जैसे बरसे बादल और करते शीतल छिटकारा। गणमान्य है गणपति, तेरा रूप निराला घोर कष्ट हों, घोर अनिष्ठ हों, टिक न सकें पल भर भी, इसी विश्वास ने मुझे संभाला — Amarjeet Kaur Matharou
हे बुद्धि के देवता हमें सद्बुद्धि प्रदान कीजिए, समृद्धि प्रदान कीजिए हमारे जीवन में खुशियाँ भर दीजिये, दूसरों की मदद करने का साहस दो हमारे द्वारा किसी का बुरा न हो हम सदैव आपकी आराधना करते रहें।। — Anita Gupta
हैं सब रंगमंच की कठपुतलियाँ, डोर जिसकी कहीं दूसरे के हाथ, हर एक किरदार उसकी परिभाषा एहसास और भावनाएं है उत्प्रेरक — Sarvesh Kumar Gupta
हे बुद्धि के देवता ! कहलाते हो लम्बोदर, गणपति, सिद्धिविनायक जो करे अराधना तुम्हारी, धन – धान्य से भरते हो झोली उसकी मूसक पर सवार, प्रेम – शांति की गंगा बहाते हरदम हे गज मुख धारी, प्रथम पूज्य सदैव जाने जाते। — Manju Lata
Social Media Hashtags for Ganesh Chaturthi 2025
#ganpati #ganpatibappamorya #ganeshchaturthi #ganeshchaturthi2025 #happyganeshchaturthi #bappa #morya #ganesha #ganesh #ganpatibappa #bappamorya #india #ganpatifestival #bappamajha #ganeshutsav #mumbaiganpati #mangalmurtimorya #ganeshotsav #lordganesha #bappalover #moryamajha
➤ You Might Like To Read…
- Sharad Navratri Dates India | Best Navratri Quotes
- 30 Questions Quiz Navratri, Durga Puja, and Dussehra by RNTalks
- 4 Different Vahanas of Maa Durga Other Than The Lion
- Ramayana: Ram Navami Quiz For Students, Children And Adults
- RNTalks Diwali Quiz With Answers | Diwali Quiz For Friends | Diwali Quiz For Students
- Happy Dusshera Navratri Durga Puja Quiz
- 108 Names of Goddess Durga in English And Hindi
- Ganesh Chaturthi Festival Quiz by RNTalks
- 2025 Pitru Paksha Shraddha Dates
- Chaitra Navratri and Sharad Navratri – 8 Difference