|

Happy Dusshera Navratri Durga Puja Quiz

Happy Dusshera Navratri Durga Puja Quiz

India is a land of colorful festivals, celebrated among different parts of the country with great energy and enthusiasm. The festive season is around the corner.

The festive spirit begins with Navratri. In these nine days, people revel in the spiritual divinity and invoke the blessings of Maa Durga. The tenth day of Navratri, culminates in Dusshera, signifying the victory of good over evil.

It’s time to reconnect with our culture through the informative quiz given below. Sail through the ancient era and uncover the covered.

Test your knowledge and once again brush up on the long-forgotten facts in a fun way. Dive in and enjoy! Happy quizzing!

Happy Dusshera Navratri Durga Puja Quiz
Happy Dusshera Navratri Durga Puja Quiz

[wp_quiz_pro id=”14602″]

FREE Subscription

Subscribe to get our latest contest updates, FREE Quizzes & Get The KHUSHU Annual RNTalks Magazine Vol-2 Free!

    We respect your privacy. Unsubscribe at any time.

    Durga Puja 2023

    One of the grandest festivals in India is Durga Puja, which is celebrated with great enthusiasm and grandeur in almost all states.

    In addition to West Bengal, Durga Puja is also celebrated in Odisha, Tripura, Bihar, Jharkhand, Maharashtra, Uttar Pradesh and Gujarat.

    As it celebrates the victory of goddess Durga over Mahishasura, the buffalo demon, it is another festival that depicts good triumphing over evil.

    This festival, Durga Puja is celebrated by Assamese and Bengalis for six days. It consists of Mahalaya, Shashthi, Maha Saptami, Maha Ashtami, Maha Nabami, and Vijayadashami.

    In order to welcome Maa Durga after her battle with Mahishasura, the Buffalo demon, it’s time to prepare for this 6 day long Durga Puja 2023.

    Durga Puja Dates 2023

    Navaratri’s last day is celebrated as Durga Puja. The festival commences on Shasthi and culminates on Dashami when Maa Durga’s idol is immersed in rivers or other water bodies to mark her return.

    This year, the Durga Puja festival 2023 will be held from October 15th and conclude on October 24th.

    Mahalaya 2023 will be celebrated on the 14th of October 2023. This is also one of the significant dates of Durga Puja when people invite Goddess Durga on the Earth, and eyes are drawn on her idol.

    DATEFESTIVAL
    20th of October 2023Durga Puja – Shashthi
    21st of October 2023Durga Puja – Saptami
    22nd of October 2023Durga Puja – Ashtami
    23th of October 2023Durga Puja – Navami
    24th of October 2023Durga Puja – Dashami

    Durga Puja Important Dates

    The Durga Puja festival is five days long and celebrates “Shasthi”, “Saptami”, “Ashtami”, “Navami” and “Dashami”.

    Shasthi – 20th of October 2023

    On Shasthi, people believe that Goddess Durga descended to earth with her four children.

    These include Ganesha, Kartikeya, Lakshmi and Saraswati. To celebrate, many idols of Maa Dura are opened for the public to view.

    Saptami – 21st of October 2023

    The ritual of Pran Pratisthan is said to have invoked Goddess Durga idol with life on Saptami.

    A Banana tree is made to get dressed in a sari and bathed in a river like a newly wedded bride, and the process is called “Kola Bou”, where kola means banana and bou means bride. This is used to transfer the energy of Goddess Durga.

    Ashtami– 22nd of October 2023

    Goddess Durga is worshiped as a young virgin girl during the Kumari Puja ceremony on Ashtami.

    Sandhi Puja is an evening ceremony in which we worship Chamunda, the Goddess Durga who killed the buffalo demon Mahisasur.

    The Yearly Puja on this day, Victory of Good over Evil, generally takes place at the time when the killing of Mahisasur took place.

    Navami – 23th of October 2023

    On the final day of the festival, a Maha Aarati is held to mark the conclusion of the event.

    Everyone dons new clothing and enjoys himself or herself to the maximum in the celebration.

    Vijaya Dashami – 24th October 2023

    On Dashami or Vijaya Dashami, people believe that Maa Durga returns to her husband’s abode, so they move the idols for immersion in the river.

    Once the process is complete, everyone enjoys a delicious meal and sweets.


    Dusshera Navratri Durga Puja Quotes in English

    Conquer the evil within for it is more dangerous.
    Ego, arrogance, anger, pride, envy, and lethargy make life perilous.
    These evils are like unseen demons that have to be vanquished at the root.
    With the weapons of love, tolerance, care, honesty, meditation, and prayer, you will gain victory and realize the Supreme Truth.
    – Swetha Sundar


    Attack the evil that is within yourself,
    Rather than attacking the evil that is in others.
    – Vanshika kochhar


    A truly empowered woman
    Always is confident of herself
    Never gets frustrated
    Rather remains cool
    Gets acknowledged by everyone
    –Manju Lata


    Full of high spirits and bright colors,
    Navaratri comes with joy for all around.
    We celebrate it as Durga Puja,
    When Devi Durga comes to her maternal home with her children and happiness abound!
    Her blessings we seek for a peaceful life-
    So that our world remains calm,
    Her going away makes us morose,
    As we have to wait for an year for her to again come!
    — Debarati Basu


    A woman with a voice is always successful
    Though faces the problem but never is disheartened
    She never gets cheated as her voice suppresses rhe cheaters.
    — Manju Lata


    The Raga of Arrival, a melody so fine,
    Echoes through the trees, a symphony divine.
    The clouds in the sky are like cotton balls …
    so rare,
    The fragrance of shiuli fills the air with joy, banishing all care.
    As we gather in joy, a celebration bright,
    With the beats of the dhak in delight.
    Bolo Dugga Maa ki Jay ????????
    — Anuradha Bhattacharyya


    A strong woman knows to tackle the toughest situation very smoothly.
    — Manju Lata


    Each time a woman stand for herself
    She achieves her target easily
    Though obstacles come in her way
    But remains adamant to her decisions
    Her obstinacy makes the world
    Bow before her truthfulness.
    — Manju Lata


    Each time a woman stands up for herself it is considered a revolt-
    But they are human beings too their story too needs to be told!
    We pray to our powerful Goddessses and ask them for power-
    But when a lone woman just tries to do that why does society try to silence her?
    — Debarati Basu


    The success of every woman is her determination
    Her uniqueness … her motherhood
    And her ability to create something new
    — Manju Lata


    A strong woman knows when to advance and when to back out
    Winning battles is not important for her winning the war that counts!
    — Debarati Basu


    A truly empowered woman
    Always is confident of herself
    Never gets frustrated
    Rather remains cool
    Gets acknowledged by everyone
    — Manju Lata


    Dusshera Navratri Durga Puja Quotes in Hindi

    जाने इतनी सहनशीलता कहाँ से लाती है?
    धूप को छाया और दुख को सुख में बदल जाती है!
    माँ! तू अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती है।
    माँ! तू उनके सारे कष्ट स्वयं सह लेती है।
    – Kavita Singh


    जाने इतनी सहनशीलता, त्याग, प्रेम,
    विश्वास कहां से तू लाती मां
    मुझको भी दे इतनी शक्ति मां,
    मैं भी तुझ जैसा बनूं ।
    भूला लोगों की बुराईयां प्रेम बांटू मां ।
    – Mridula Singh


    जाने इतनी सहनशीलता
    नारी में कहाँ से आती है।
    दिल में उसके कितने गम हैं
    कभी नहीं बतलाती है।
    – Ruchi Asija


    नारी का जीवन जैसे हो प्रकृति का जीवन
    सिर्फ देती रहती , बदले में बस थोड़ा सा प्यार मांगती
    प्यार और समर्पण ही है नारी का मूल मंत्र।।
    — Manju Lata


    जाने इतनी सहनशीलता कहाँ से लाती है ,
    सारे गमों को झुठला मुस्कान कहाँ से लाती है,
    त्याग, प्रेम, ममता, शक्ति का पुंज है माँ,
    लुटाती है ममता वो इतना प्यार कहाँ से लाती है ।।।
    – Rajmati Pokhran Surana


    एक मनुष्य कर ही क्या सकता है?
    बस सही बने रहने का प्रयास!!
    – Sarvesh Kumar Gupta


    जग में देखो कहीं भी झांको तुझको ही बुलाती है
    माता तेरे दर पर ही तो झोली फैलाई जाती है
    ना जाने इतनी सहनशीलता तू कहां से लाती है
    अपने बच्चों के सर पर रख हाथ सदा तू जाती है।
    – Rani Nidhi Pradhan


    माँ को ईश्वर का रूप कहा गया है
    जो अपने आप दुख सहकर बच्चों के
    सपनों को साकार करती है,
    जाने इतनी सहनशीलता
    उसमें कहाँ से आती है।
    माँ तुझे सलाम!!
    – Anita Gupta


    अपनी आवाज़ में तेरी आवाज़ की झलक
    अपनी हंसी में तेरी अनुभूति कोई कहे
    तुम दिखती हो मां जैसी अच्छा लगता है
    – Ranju Khullar Punpher


    जब मैं चलती हूँ, हँसती हूँ
    बातें करती हूँ तो सब कहते हैं
    मुझमें दिखती तेरी परछाई है
    क्योंकि माँ तुझसे ही
    मेरा अस्तित्व है।
    – Anita Gupta


    डांटना, पीटना,मनाने का तरीका,
    संस्कारित करने का प्रयास देख कर,
    बच्चों का यही है कहना मुझसे,
    मुझमें दिखती तेरी परछाई है।।
    – Rajmati Pokhran Surana


    हर जीवात्मा की चमक, करे
    परछाईं परमात्मा की रोशन
    – Sarvesh Kumar Gupta


    लाल रंग से सजा आज मैया का दरबार,
    माँ के चरणों में अर्पित नमन बारम्बार।
    झोली में खुशियाँ भरती माता सबके,
    दर्शन करने को लगा हर जगह अंबार।
    – Rajmati Pokhran Surana


    माँ मेरे देश को सशक्त बना
    धरती पर हरियाली ला
    सुरक्षित हो यहाँ जन जन,
    माँ हर सुहागिन की माँग लाल रंग से सजा।
    जय हिन्द
    – Seema Bhargave


    लाल रंग की चूड़ी पहनूं , सिंदूर भरा मांग हो लाल
    हर ओर सुहागिन की बजे जो डंका
    जीवन हो खुशहाल ।
    धरती के कण कण में बाजे ढोल नगाड़े बारम्बार,
    साथी सबके साथ खड़े हो, आंखें न हों सूना ,
    माता ऐसा दृश्य सुहाना, जहां में भर देना
    जाय नजर जहां तक सबकी दिखे लाल ही लाल
    बन जा तू भक्षक पर भारी, बोल – मैं आ गई मेरे लाल।।
    – Rani Nidhi Pradhan


    माँ की ‘ममता’ ही उसकी ‘क्षमता’ है|
    बात चाहे उसके आशिर्वाद की हो,
    या उसके चरणों की धूल की।
    देवता भी उसके स्पर्श की चाह में,
    धरा पर आकर आभार जताना चाहते है
    उस वात्सल्य रूपी धारा के मूल की।….
    Mamta Grover


    मां की चरणों की धूल , हरे रास्तों की शूल
    ये कदम है वही जहां माफ होती सबकी भूल
    जय हो मां जय हो, मां शेरावाली
    दे दे अपनी तू धूल , हर ले दुख और शूल
    सर पर लगा लूं मैं तेरी ये धूल
    जीवन हो मंगलमय मिले खुशियां भरपूर।।
    – Rani Nidhi Pradhan


    सौभाग्य और सुहाग का प्रतीक,
    …….प्रसन्न रखे शरीर और मन।
    – Sarvesh Kumar Gupta


    लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
    खुले हैं भक्तजनों के लिए मां के द्वार।
    अपनी चिंताएं-निराशाएँ वहीं छोड़ आना,
    माँ के प्रेम और आशीष को लेते आना!
    – Kavita Singh


    बहुत जला लिये वर्षों से लंका के रावण को,
    अब तो जला लीजिये आप मन के रावण को,
    कितने दुर्विचारों को पनाह दे रखी है आपने
    जला लीजिये दशहरे पर दुर्विचारो के रावण को।।
    – Rajmati Pokhran Surana


    मन के भीतर के रावण को
    अग्नि भेंट पल पल करो
    नाश होते जाएं दुर्विचार
    स्वच्छ, सरल बने इंसान का किरदार ।
    – Harminder kaur


    सोच से पीछे न हट कर
    लक्ष्य को न बदलते हुए
    इधर उधर न भटक कर
    काम पूरा करना ही विजय है।।
    – Sarvesh Kumar Gupta


    जलाया भौतिक रावण को, मन के भीतर के रावण नहीं जलाया
    नारी शोषण आज भी होता,आज भी उसने मान ना पाया
    सोच बदलनी होगी हमको,बेटी को न्याय दिलाना होगा
    सीता सम नारी चाहो तो,ख़ुद को राम बनाना होगा।
    – Ruchi Asija


    पहचान भीतर मन के रावण को
    कर उजागर अंतर्मन के राम को…
    गुण- अवगुणों को भेद, निखार स्वयं को,
    नश्वर देह पर कैसा अहंकार,त्याग अहम को,
    कर पावन अनंत-आत्म को !!
    Happy Dusshera !!✨
    – Shwetha Jain


    जीवन के डगर पर आगे बढ़, कब्जा रख अपने रावण पर
    मन के भीतर का रावण तो क्षणिक सुख दे जाता है
    मिलता है सच्चा सुख तो बस जब राम पास में आता है
    अपने मन को तो निर्मल कर , मन के रावण का नाश करो
    यही त्रेता में बतलाया था कलियुग में उसका वाश करो।
    रावण को तो सब दूर करो , नई सृष्टि का बीज धरो।।
    – Rani Nidhi Pradhan


    काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार
    लाएं जीवन में अन्धकार
    योग, ध्यान, साधना अपनाओ
    मन के भीतर के रावण पर विजय पाओ।
    – Suraksha Pruthi Khurana


    मन जीने का अभिन्न साथी
    इच्छा से सपने गढ़ता रहता
    जन्म से मृत्यु के बीच जीता
    जीने से ही जाना जा सकता
    – Sarvesh Kumar Gupta


    मन के भीतर के रावण को दहन कर दो,
    आज अपने बुरे आचरण के सभी तत्व भस्म कर दो।
    अब पुतले नहीं असली रावण जलाने होंगे,
    अंतर्मन में जो छुपे बैठे हैं,वही रावण हर रोज़ जलाने होंगे।
    – Kavita Singh


    हर्ष,उत्साह और खुशियों से भरपूर
    नवरात्रि का त्योहार है आया ,श्रद्धापूर्ण
    भक्तिसे नत हो मां के आगे शीश झुकाया है
    पूर्ण हो कामना सबकी ,मंगल ही मंगल हो सबका
    मां के चरणों में झुक ,बस यही गुहार लगाया है !!
    — Pushpa Pandey


    ????सजा नवरात्र का बहार ????
    ????नव रूप अवर्णित अपार ????
    ????माँ आईं हर्ष उल्ल्स संसार ????
    ????भरतीं रिद्धि सिद्धि भंडार ????
    — Kiran Pandey


    हर्ष ,उत्साह और् खुशियों से भरपूर
    नवदुर्गों का आगमन,
    भक्ति भाव से भरकर माँ को किया नमन
    माँ की महिमा अपरम्पार,
    जो भक्त जन करते उनका सम्मान
    कामना पूरी कर माँ भरती उनका भंडार।।
    — Anita Gupta


    जब है नारी में शक्ति, माँ दुर्गा के जैसी।
    हासिल कर लें लक्ष्य स्वयं, है दुविधा फिर कैसी।
    नहीं है बनना अबला कोई, न बंधन में रहना।
    अब स्वप्नों के पंखों से, क्षितिज तक है विचरना।
    — Kavita Prabha


    जब है नारी में शक्ति, क्यों डरती है दुनिया से इतनी
    अपनी शक्ति के प्रचण्डता से, लक्ष्य को हासिल कर सकती है जल्दी
    दुर्गा, काली रूप धारण कर, कर सकती है संहार दुश्मनों की।।
    — Manju Lata


    है नारी में शक्ति अपार, तो फिर क्यों वो किसी से डरे?
    आज की नारी लाचार नहीं, पूरी सशक्त है
    हर परिस्थिति में तैयार रखती ,खुद को हर वक्त है
    अपनी शक्ति पहचान, रौद्र रूप कर हो जाती विकराली
    आंचल की ममता त्याग बनती दुर्गा, चंडी, काली!!
    — Pushpa Pandey


    जब है नारी में शक्ति,
    तभी वो जीवन में,
    माँ, बहन,पत्नी का
    हर रोल निभाती।
    गौरी ,दुर्गा और चंडी बनकर
    दुखों को दूरकर सुख समृद्धि लाती।।
    जब है नारी में शक्ति,
    तभी वो जीवन में,
    माँ, बहन,पत्नी का
    हर रोल निभाती।
    गौरी ,दुर्गा और चंडी बनकर
    दुखों को दूरकर सुख समृद्धि लाती।।
    — Anita Gupta


    नारी.. अनेकों के जीवन की भूमिका,
    (मायका, ससुराल और अपनों का परिवार)
    सम्मान नारी शक्ति का.. उसकी अपेक्षा नही अधिकार है।।
    — Sarvesh Kumar Gupta


    अपने हौसले से नारी , सदैव अग्रसित रहती आगे – आगे
    ऊँची उड़ान भरती रहती , विजयोत्सव का परचम सदैव लहराती रहती।।
    — Manju Lata


    अपने हौसले से नारी
    परास्त कर सकती है दुनिया सारी
    यमराज से लड़ सकती है
    जीजाबाई बन शिवाजी जैसा
    पुत्र पैदा कर सकती हैं
    असंभव शब्द को नकार कर
    संभव को सार्थक कर सकती हैं।
    –Neelu Singh


    अपने हौसले से नारी,
    सृजन करती सृष्टि सारी।
    हौसले की उड़ान विजय ले
    संचालित करती नूतन क्यारी
    — Kiran Pandey


    हर हाल में
    अपने होंसले से
    हर नारी को हो
    अपना ध्यान जरूरी।।
    — Sarvesh Kumar Gupta


    अपने हौंसले से नारी, सींचती ख़ुशियों से उपवन।
    शूल चुन लेती है सारे, गूँथतीं हैं पुष्पों से जीवन।।
    –Kavita Prabha


    आज स्त्रियों की उन्नति पर,
    देश गर्व कर रहा है।
    पुरानी परंपराओ को तोड़कर
    हर क्षेत्र में महिलाएं अपना
    परचम लहरा रही है।
    — Anita Gupta


    प्रकृति ने महिला को गोद लिया
    जो भी प्रकृति के आस-पास था
    वह सब प्रकृति ने महिला को दिया
    और प्राकृतिक सृजन साकार किया
    — Sarvesh Kumar Gupta


    प्रकृति ने महिला को जननी होने का वरदान दिया है,
    स्त्रीत्व को प्रेम, समर्पण और सृजन का सम्मान दिया है।
    — Kavita Prabha


    प्रकृति ने महिला को मातृत्व का वरदान देकर
    बनाया उसे सबसे अनोखा , सर्वाधिक शक्तिशाली
    स्त्रीत्व के गुणों से पोषित कर उसे नवाजा शक्तियों से।।
    — Manju Lata


    प्रकृति ने महिला को सौन्दर्य दिया
    सृजन करने का अवसर दिया
    महिला को शक्तिशाली बनाकर्,
    प्रेम और समर्पण का प्रतीक बनाया।।
    — Anita Gupta


    स्त्री की उन्नति पर सभी, गर्व करना सीख लो
    रोको मत उसकी राहें, संग चलना सीख लो।
    — Kavita Prabha


    चुपके से आती
    पर गुम न होती
    धीरे से घुल मिल
    बना देती एक नही
    अनेक परिवार
    — Sarvesh Kumar Gupta


    नारी! तुम हो जगत जननी
    तभी तो जगत की मंशा बखुबी समझती
    हर किसी पर अपना स्नेह लुटाती
    लेकिन गलती पर सजा भी मुकर्रर करती।।
    — Manju Lata


    नारी तुम हो जगत जननी ,जगत पालक भी तू
    तुम आदिशक्ति ज्वाला तो ममता की मूर्ति भी तू
    परिस्थितियों के अनुसार, बदलता तेरा है स्वरूप
    शब्दों में बांधना है मुश्किल तुझे, तेरे हैं कई रूप!!
    — Pushpa Pandey


    नारी तुम हो जगत जननी
    जानता संपूर्ण संसार है
    तुझ जैसा न जग में दूजा
    तेरे बिना यह जग अधुरा
    पुरुष प्रधान समाज हमारा
    कर रहा तुझ पर अत्याचार
    पल – पल करता तिरस्कार
    भीतर शायद कोई डर है
    जननी का ही बना शत्रु है
    तभी तो जगत यह त्रस्त है
    — Mukesh Bhatnagar


    नारी के तप त्याग से कुछ भी असम्भव नहीं
    उसमें समर्पण है,त्याग है,बलिदान है,सृष्टिकर्ता है,जीवन के हर क्षेत्र में,
    नारी अग्रड़ी रही है।।
    –Anita Gupta


    नारी के त्याग से ही
    परिवार व समाज चलता
    त्याग स्वरूप नारी के बिना
    सृष्टि की कल्पना ही नही।।
    — Sarvesh Kumar Gupta


    सृजन कर्ता की अद्भुत रचना
    कौशल और धैर्य की उपमा
    अपनी मिट्टी में सृष्टि को गढ़ना
    मांगती नहीं,सदा सीखा है देना
    श्रेष्ठ परिवार, समाज, राष्ट्र और
    विश्व के निर्माण तत्परता से करती
    नैनों से सब पर स्नेह सुधा बरसती
    लोकोक्ति नहीं है यह,अमिट कथनी
    नारी! तुम हो जगत जननी।
    — Neeti Jain

    नारी एक माँ, बहिन, पत्नी, बेटी
    प्रेम, दया, करुणा, ममता का स्वरूप
    नारी है तो नर है.. त्याग, धैर्य की मूरत
    …….नारी जीवन है अनमोल।।
    — Sarvesh Kumar Gupta



    नारी तुम ही जगत जननी हो
    तुम ही आदि शक्ति हो,
    सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली,
    माँ दुर्गा हो,संहार करने वाली माँ काली हो
    माँ तुम अपार शक्तिशाली हो।।
    — Anita Gupta


    जगत जननी का आँचल
    सभी के लिए अपार स्नेह
    प्यार और आशीर्वाद
    …….जै माता की।।
    — Sarvesh Kumar Gupta


    नारी का जीवन समर्पण की भावना है
    नारी त्याग की मूर्ति है
    नारी समायोजन का सुन्दर समन्वय है।
    –Anita Gupta


    नारी का जीवन जैसे हो प्रकृति का जीवन
    सिर्फ देती रहती , बदले में बस थोड़ा सा प्यार मांगती
    प्यार और समर्पण ही है नारी का मूल मंत्र ।।
    — Manju Lata


    नारी एक माँ, बहिन, पत्नी, बेटी
    प्रेम, दया, करुणा, ममता का स्वरूप
    नारी है तो नर है.. त्याग, धैर्य की मूरत
    …….नारी जीवन है अनमोल।।
    — Sarvesh Kumar Gupta


    नारी का जीवन समर्पण की भावना है
    नारी त्याग की मूर्ति है
    नारी समायोजन का सुन्दर समन्वय है।
    Anita Gupta


    ➤ You Might Like To Read…

    Similar Posts