Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.
आये कितनी भी बाधायें,
तू निडर हो कर्मपथ पर चलता जा।
एक दिन ऐसा आयेगा,
रास्ते खुल जायेगे,
मंजिल पर होगें तेरे कदम |
— Mridula Singh
रख हौसला बुलंद कर्मों का
रास्ते खुल जायेंगे।
मुट्ठी में तकदीर है तेरी
ईश्वर नेमत भर जायेंगे।
— Kiran Pandey
चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, आसमान ही क्यों न फट पड़े
आपके हौसले, आपके इरादे, अगर हैं बुलन्द
हर बन्द रास्ते अपने आप ही खुल जाएंगे
बुलन्दियों तक पहुँचने का रास्ता, खुद – ब – खुद खुलता जाएगा।।
— Manju Lata
रास्ते खुल जाएंगे यदि तुम अनवरत चलते चलोगे।
कोई बाधा न रोक पाएगी यदि निर्भय होकर चलोगे।
स्वयं कर भरोसा और अपने लक्ष्य पर निगाहें रखना,
यह दुनिया स्वागत करेगी यदि स्वयं पर विश्वास करोगे।
— Kavita Prabha
रास्ते खुल जाएंगे
इरादा नेक तो करो
सच्ची कोशिश करेंगे
ख़ुद से वादा एक ये करो।
— Farhat Fatima
आये कितनी भी बाधायें,
तू निडर हो कर्मपथ पर चलता जा।
एक दिन ऐसा आयेगा,
रास्ते खुल जायेगे,
मंजिल पर होगें तेरे कदम |
— Mridula Singh
दुनिया के रास्ते
लगने लगे बेमानी।
अजब गजब है
सबकी कहानी।।
— Sarvesh Kumar Gupta
कर्तव्य पथ पर निडर होकर
आगे बढ़ते रहो।
अपने लक्ष्य पर डटे रहो
स्वयं पर भरोसा रखो।
रास्ते अपनेआप खुल जायेंगे।।
— Anita Gupta
मुस्कराहटें भी अजीब है,
कभी गम छिपा दें तो कभी
खुशियों की गवाही दे दें..
उबड़ – खाबड़ दिन निकल जाएं।।
— Sarvesh Kumar Gupta
चलो कुछ पल के लिए बच्चा बन जाएं
मस्त हिरनी सी कुलांचे भर
प्रकृति में खो जाएं
दुनिया के तनाव से दूर
खुली हवा में सांस तो ले लें।।
— Manju Lata
आओ प्रकृति की गोद में
नाचें गाएं धूम मचायें
पंछी बनकर उड़ते जाएँ
मस्त होकर धूम मचाए।।
— Anita Gupta
फूल है तो खुशबू है..
समस्या है तो समाधान भी है..
बातों बातों में काम की बात भी है..
सूरज की किरणों में प्रकाश ही है..
गलती कहाँ और किसकी??
परिश्रम पर विश्वास है.. जीवन में सफलता।।
— Sarvesh Kumar Gupta
मेरी गलतियों ने मुझे समझाया है!
ग़लतियाँ हो जाना बुरी बात नहीं है,
लेकिन उन ग़लतियों से सीख न लेना या
उन ग़लतियों को ठीक न करना सचमुच
बहुत बड़ी ग़लती है।
— Kavita Prabha
मेरी गलतियों ने मुझे समझाया,
की उन गलतियों से सीख लेकर
अपनी अन्तरात्मा की सुनो
और आगे बढ़ते रहो।।
— Anita Gupta
मेरी गलतियां मेरे रूह को झकझोरतीं,
सजाती नई मंजिल नई डगर सफर ।
सीखाती सलीका गिर कर सम्भलने का,
तभी तो लगती हर सफर हमसफ़र।
— Kiran Pandey
मेरी गलतियों ने मुझे एक सबक सिखाया है
जो ठोकर भी लगे कभी, तो संभलकर चलना
गिर कर उठना,उठकर चलना और सदा ही मुस्कुराया है,
मंज़िल तो मिलना तय है और
जिंदगी ने भी क्या खूब साथ निभाया है!!!
— Pushpa Pandey