Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.
मैं तेरा मुखड़ा पढ़ता हूं
अपने सपनो का घर
ना कोई चिन्ता ना गम हो,
सब जन दिल के करीब हो,
मनमुटाव, मतभेद से बहुत दूर,
स्वर्ग सा अपने सपनो का घर हो।।
— Rajmati Pokharna Surana
जीवन एक सपना ही है,
सपने पूरे करना ही जिंदगी है।
इससे पहले जिंदगी पूरी हो,
सपने पूरे करने करने हैं।
सपनों को पूरा करने की लगन
जीवन को आनंदमय करती है।
— Sarvesh Kumar Gupta
अपने सपनों पर विश्वास है साकार करने का अगर
धरातल पर पैर रख कर पकड़ एक ऐसी डगर
जी जान- लगा दे ,ना रुक, ना झुक ना कर कांटों की परवाह
तब ही सफलता मिलेगी जीवन में तुम्हें अथाह
— Amarjeet Kaur Matharou
अपने सपनों पर रख इस तरह नजर
जैसे कोई धनुर्धारी रखता निशाने पर नजर
चाहे कितने आंधी तूफान आए
नहीं डगमगाती उसकी नजर
हर हाल में उसको है भेदना
जिसके लिए सही इतनी वेदना
— Ritu Jain
जीवन का अमृत निकालकर मैंने
कर्तव्य पथ पर चलना सीखा
चलते चलते आगे बढ़ते सीखा तौर तरीका
बढ़कर अपने अनुभव से सीखा है सलीका !!
— Pushpa Pandey
जीवन का अमृत निचोड़कर
कर्म की मिट्टी को गूँथकर
बना एक ऐसा साँचा तू,
मानवता का शिल्प तराशकर…
— Kavita Prabha
जीवन का अमृत निचोड़कर
लगा दे इसे कर्मपथ पर
निस्वार्थ लेकिन कर्मठ भाव से
जीवन इन्द्रधनुषी रंगों से भर जाएगा
चारों ओर शांति का आलम होगा।।
— Manju Lata
जीवन का अमृत निचोड़कर
एक बात समझ में आई है।
सुख देने से सुख मिलता,
दुख देने से दर्द ही पाता ।
तो क्यों न मिटा दे इस जहां से
इर्ष्या ,द्वेष, नफरत और जंग ।
— Mridula Singh
कुछ देर और बैठो
ठहरों को तरंग चाहिए
बेरस जिंदगी में रंग चाहिए
— Sarvesh Kumar Gupta
कुछ और देर बैठो,साँसों में उम्र भर लूँ,
दिल से महसूस कर निग़ाहों में भर लूँ।
वक्त कब ठहरा है कहीं जो आज ठहरेगा,
बस कुछ देर ज़रा तुम्हें अपने नाम कर लूँ।
— Kavita Prabha